कार में चूहों का घुसना काफी आम समस्या है लेकिन ये बड़े नुकसान पहुंचाते हैं। ऐसे में लोग इन्हें दवाई देकर मारने लगते हैं लेकिन आप इन्हें बिना मारे ही छुटकारा पा सकते हैं। चलिए चूहों को भगाने का आसान तरीका बताते हैं। ताकि आपकी कार को इन चूहों की वजह से कोई नुकसान न हो!
👉👉(1)पुदीने का तेल- चूहे ने अगर कार को अपना घर बना लिया है या फिर किसी खास कोने में बार-बार घुस जाता है। तो वहां पर आप पुदीने का तेल छिड़क दें। इसकी महक से चूहे डरकर भाग जाएंगे।
👉👉(2)लहसुन- लहसुन की कलियों को छीलकर कार के कोने और एसी डक्ट के पास रखें। लहसुन की महक चूहों को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं होती और वो कार को छोड़कर भाग जाएंगे। कार पार्किंग वाली जगह भी रख सकते है।
👉👉(3)लाल मिर्च- लाल मिर्च का पीसा पाउडर लें और पानी में मिक्स करके घोल बनाएं। अब स्प्रे बोतल में भरकर इसे कार पार्किंग वाली जगह के कोने में छिड़कें। ऐसा करने से चूहे नहीं आएंगे। मिर्च का स्वाद तीखा लगता है।
👉👉(4)कपूर- पूजा के लिए इस्तेमाल होने वाला कपूर तेजी से महकता है। इसका खुशबू चूहों को बर्दाश्त नहीं होती। आप कपूर को चूरा बनाकर कार के कोने और कुछ खास जगहों जैसे कोल टॉप, बैटरी के पीछे की तरफ, ग्लो बॉक्स, एसी डक्ट के पास रखें।
आप भी चूहों से परेशान हैं तो इन चार में से किसी एक टिप्स को फॉलो करके चूहे से हमेशा के लिए छुटकारा पा सकते है।
Comments
Post a Comment