सबसे अलग और बड़ा बटन हैज़र्ड लाइट का होता है? और वो भी डैशबोर्ड के बिल्कुल बीच में?
अब सवाल ये उठता है — ऐसा क्यों?
👉मान लीजिए आप हाईवे पर तेज़ रफ्तार में गाड़ी चला रहे हैं और अचानक सामने कोई जानवर, खड़ी गाड़ी या गड्ढा आ जाए। उस समय आपके पास सोचने का वक्त नहीं होता, सिर्फ एक सेकंड में फैसला लेना होता है कि बाकी वाहनों को कैसे सतर्क करें।
🔥 यहीं पर काम आती है हैज़र्ड लाइट।
👉इस बटन का आकार बड़ा और पोजीशन सेंटर में इसलिए होती है ताकि ड्राइवर बिना इधर-उधर देखे, सीधे उसे पहचान सके और दबा सके। ये बटन इतना यूनिवर्सल डिज़ाइन किया गया है कि चाहे आप किसी भी कंपनी की कार चला रहे हों, हर गाड़ी में ये बटन पहचान में आ जाता है — एक त्रिकोण चिन्ह के साथ।
👉मान लीजिए आप बारिश में गाड़ी चला रहे हैं, आगे कोहरा है और विज़िबिलिटी कम है। ऐसे में आपको गाड़ी धीमी करनी पड़ेगी या साइड में खड़ा होना पड़ेगा। पीछे से आ रही गाड़ियों को ये जानकारी कैसे मिले? आप हैज़र्ड लाइट ऑन करेंगे ताकि पीछे वाले ड्राइवर सतर्क हो जाएं कि आगे कुछ इमरजेंसी है।
👉इसी तरह अगर आपकी गाड़ी खराब हो जाए या टायर पंक्चर हो जाए और आप रोड के किनारे खड़े हों, तो भी यही लाइट बाकी ट्रैफिक को चेतावनी देने का काम करती है।
♥️ इसलिए ये बटन इतना महत्वपूर्ण है कि इसे भूल से भी नज़रअंदाज़ न किया जाए।
✍️👉 सबसे अच्छी बात यहां है कि अब यह बटन बाइक और स्कूटी में भी आ रहा है
Comments
Post a Comment