Skip to main content

Posts

Showing posts from 2022

बिना मेहनत किए एक करोड़ पर कमाए

 आराम से 1 साल में के अंदर 1 करोड़ रुपए कमा सकते हो मैं आपको एक वाक्य बताता हूं जिस इंसान ने बिना मेहनत किए एक करोड़ पर कमाए उस इंसान का नाम है सुमित मलिक उसने बिना मेहनत किए 1 साल में एक करोड़ रुपए कमाए वह हिमालय पर गया वहां पर हिमालय की मिट्टी इकट्ठी करी और सुंदर सी डिबिया बनाई और डिबिया हिमालय की मिट्टी और थोड़ा संदूर डाला और उसने ऑनलाइन प्रचार किया जो इस मिट्टी की डिबिया को अपने घर में रखेगा उसके घर में लक्ष्मी माता का वास होगा भगवान शिव जी साक्षात दर्शन देंगे यह हिमालय की मिट्टी है भगवान शिव जी के चरणों की मिट्टी है तो ऐसे उसने अपना प्रचार किया ऑनलाइन प्रचार किया और फेसबुक पर प्रचार किया तो उसको देश-विदेश से आर्डर आने लगे और भारतवर्ष के कई दूरदराज क्षेत्र से आर्डर आने लग गए और इसी तरह उसकी हिमालय की मिट्टी की मांग बढ़ने लगी और उसने अपने बिजनेस को और डिवेलप किया सुंदर दिव्या बनाई सुंदर बॉक्स बनाएं जिस पर शिव जी के चरणों की फोटो लगाई तो ऐसे उसने अपनी सूझबूझ से कुछ ही समय में करोड़ों रुपए कमा लिए उसने कोई भी इन्वेस्टमेंट नहीं करी अब बिना इन्वेस्टमेंट के 1 साल के अंदर करोड रुपए कमा लि

बैंक अकाउंट का बैलेंस कैसे पता करे USSD Code और Missed Call से

  किसी भी बैंक अकाउंट का बैलेंस कैसे पता करे USSD Code और Missed Call से किसी भी बैंक अकाउंट का बैलेंस कैसे चेक करे, अपने बैंक अकाउंट की जानकारी कैसे पता करे और अपने फोन पर बैंक खाते का बैलेंस पता करे आज आपको इन सभी सवालों का जबाव मिलने वाले हैं. जिस तरह जमाना बदल रहा है उसके साथ हमारी जिन्दगी का बेहद जरुरी काम यानी बैंक अकाउंट की सुविधाओं में भी बड़ा अंतर देखने मिल रहा है. पहले जहाँ हमें अकाउंट चेक कराने के लिए बैंक जाना पड़ता था लेकिन अब हम घर बैठे अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते है. अगर आपको थोड़ी बहुत इन्टरनेट की जानकारी है तो आप अपने मोबाइल या लैपटॉप से भी अपने अकाउंट को घर बैठे कण्ट्रोल कर सकते है. देश के सबसे बड़े बैंक SBI के साथ सभी बैंक ने अपने ग्राहकों को ज्यादा सुविधा देने के लिए बैंक अकाउंट का बैलेंस पता करने वाले टोल फ्री नंबर और USSD Code जारी कर दिए है. इनकी सहायता से आप घर बैठे अपने फ़ोन से किसी भी बैंक अकाउंट का बैलेंस पता कर सकते है. इसके अलावा अगर आप कोई ऑनलाइन काम करते हैं तो बैंक ने इसके लिए अपनी वेबसाइट में यूजरनेम और पासवर्ड की सुविधा मौजूद कर दी है जिस

Juice ) द्वारा रोग उपचार

   Juice ) द्वारा रोग उपचार : जानिए किस रोग में कोण से फल का रस है लाभ कारी , रस चिकित्सा, TREATMENT WITH JUICE, बवासीर के लिए – ताजी छाज १०० – २०० मि.ली., अनार, अंगूर और आँवले के रस(Juice) १५ – २५ मि.ली. और ग्वारपाठा रस २५ मि.ली. | TREATMENT WITH JUICE मधुमेह के लिए – नारियल पानी ५० – १०० मि.ली., करेला का रस २५ -५० मि.ली., बिल्वपत्र, नींम और तुलसी के पत्तों का रस १० – १५ मि.ली.| रक्तविकार (रक्तशुद्धि हेतु )  – आँवला, नींबू, गाजर और ताजी हल्दी का रस १० – २० मि.ली., सेवफल, मीठे अनार व गिलोय का रस १५ – २० मि.ली., दूब (घास) का रस १० – २० मि.ली., लौकी का रस २० – २५ मि.ली., तुलसी का रस ५ – १० मि.ली. नीम और बेल के पत्तों का रस १० – २० मि.ली.| उच्च रक्तचाप के लिए – आँवला, गाजर (बीच में पीला हिस्सा निकालकर), अंगूर, मोसंबी, मीठे अनार और ज्वारों का रस | मानसिक तथा शारीरिक आराम आवश्यक है | TREATMENT WITH JUICE निम्न रक्तचाप – मीठे फलोंका रस लें किंतु खट्टे फलों का उपयोग न करें | आम, अंगूर और मोसंबी का रस अथवा दूध, खजूर भी लाभदायी है | TREATMENT WITH JUICE पीलिया (jaundice) – अंगूर, सेफ, ग्

अनार की खेती कैसे करें?

  अनार की खेती कैसे करें?   On 11 मार्च  बागवानी, अनार का फल सेहत बनाने और धन कमाने, दोनों ही लिहाज से काफी लाभदायक है। अनार (pomegranate) में प्रचुर मात्रा में प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट, फाइबर, विटामिन, एंटी-ऑक्सीडेंट और खनिज पाया जाता है। खून की कमी, कब्ज की शिकायत, त्वचा में कांति लाने और स्फूर्ति पाने के लिए अनार (pomegranate) का फल बहुत उपयोगी है। इसके छिलकों से भी आयुर्वेदिक औषधि तैयार की जाती है। हमारे देश में अनार की बागवानी महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में खूब होती है।  अनार (Anar) एक ऐसा फल है जिसे कम पानी वाले क्षेत्र में भी आसनी से उगाया जा सकता है। किसान कम लागत में भी अनार की खेती से अधिक मुनाफा कमा सकते हैं।    तो आइए, इस लेख में अनार की खेती (anar ki kheti) को विस्तार से जानें।  इस लेख में आप जानेंगे-  अनार के लिए जरूरी जलवायु खेती के लिए उपयोगी मिट्टी  खेती का सही समय  खेती की तैयारी कैसे करें  अनार की उन्नत किस्में  सिंचाई एवं उर्वरक प्रबंधन  रोग एवं कीट प्रबंधन कैसे करें  अनार की खेती में कमाई और लागत की जानकारी अनार (Anar) के लिए जरूरी जलव

नींबू की खेती कैसे करें, जानिए किस्में, देखभाल और पैदावार

  नींबू की खेती कैसे करें, जानिए किस्में, देखभाल और पैदावार नींबू की खेती कैसे करें, जानिए किस्में, देखभाल और पैदावार लेमन व लाइम नींबू वर्गीय फलों का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है| भारतवर्ष में लेमन व लाइम की बागवानी लगभग हर क्षेत्र में की जा रही है| नींबू के उत्पादन में आन्ध्रप्रदेश, गुजरात, तमिलनाडु, कर्नाटक, असम, राजस्थान, मध्यप्रदेश, हरियाणा व पंजाब का मुख्य योगदान है| वर्ष भर फलों की उपलब्धता, प्रसंस्करण उद्योग में उपयोगिता विटामिन व प्रति आक्सीकारक की प्रचुरता एवं उपभोक्ताओं की स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता नींबू को और अधिक महत्वपूर्ण बनाते हैं| वैज्ञानिक पद्धति से बाग प्रबंधन का अभाव नींबू के उत्पादन व गुणवत्ता पर प्रतिकूल प्रभाव डालता है और बाग समय से पहले ही नष्ट हो जाते हैं| अतः लम्बे समय तक व्यावसायिक उत्पादन लेने के लिए जलवायु के अनुसार किस्मों का चुनाव तथा उचित बाग प्रबंधन अति आवश्यक है| इस लेख में कृषकों की जानकारी के लिए नींबू की वैज्ञानिक तकनीक से खेती कैसे करें का विस्तृत उल्लेख किया गया है| नींबू वर्गीय अन्य फसलों की बागवानी वैज्ञानिक तकनीक से कैसे करें की पूरी जानकारी के

नींबू की बागवानी वैज्ञानिक तरीके से करें। 2

  Nimbu Ki Kheti: नींबू की बागवानी वैज्ञानिक तरीके से करें।  नींबू की खेती (nimbu ki kheti) करके किसान कम लागत में अधिक मुनाफा कमा सकते हैं।  जैसा कि हम सभी जानते हैं कि स्वस्थ रहने के लिए नींबू का सेवन करना काफी अच्छा माना जाता है। नींबू विटामिन सी (Vitamin-C) से भरपूर फल है। इसमें कई तरह के औषधीय गुण पाए जाते हैं।  यही कारण है कि छोटे किसान, जिनके पास कम खेत है, वे अच्छी आमदनी के लिए नींबू की स्मार्ट खेती (lemon farming) की तरफ बढ़ रहे हैं।  आज इस ब्लॉग में नींबू की बागवानी (lemon agriculture)  की पूरी जानकारी देंगे। इससे आप नींबू की खेती (nimbu ki kheti) को आसान भाषा में जान सकेंगे। इस ब्लॉग में हम आपको बताएंगे-  नींबू के लिए जलवायु नींबू के लिए मिट्टी नींबू की खेती का समय खेती की तैयारी कैसे करें नींबू की उन्नत किस्में नींबू की खेती में सिंचाई लगने वाले रोग और निदान नींबू की खेती से कमाई एक्सपर्ट की सलाह जिससे आप नींबू की उन्नत खेती करके अपनी आय में बढ़ोतरी कर सकते हैं। तो आइए सबसे पहले नींबू के लिए जलवायु (Climate) के बारे में जानते हैं।  नींबू की खेती के लिए सही जलवायु नींबू की ब

नींबू की खेती कैसे करें

  नींबू की खेती कैसे करें यह पौधे हमें तीसरे साल से नींबू देने लगते हैं. इन पौधों में एक साल में तीन बार खाद डाला जाता है. आमतौर पर फरवरी, जून और सितंबर के महीनों में ही खाद डालते हैं. पेड़ जब पूरी तरह तैयार हो जाते हैं तो एक पेड़ में 20 से 30 किलों तक नींबू मिल जाते है जबकि मोटे छिलके वाले नींबू की उपज 30 से 40 किलों तक हो सकती है.28-Oct-2021 नींबू की खेती की पूरी जानकारी।उत्तर भारत में नींबू साल में केवल एक बार ही . काग़ज़ी निम्बू की खेती |नींबू की खेती कैसे करे की ज़्यादा उत्पादन हो नींबू की खेती कब और कैसे करें? नींबू की खेती के समय : रोपण का सबसे अच्छा मौसम जून से अगस्त तक है। रोपाई के लिए 60 सेमी x 60 सेमी x 60 सेमी के आकार के गड्ढे खोदे जा सकते हैं। 10 किलोग्राम एफवायएम और 500 ग्राम सुपरफॉस्फेट को प्रति गड्ढे पर लगाया जा सकता है। अच्छी सिंचाई प्रणाली के साथ रोपण अन्य महीनों में भी किया जा सकता है। नींबू का पौधा कितने साल तक फल देता है? अलवर में उद्यान विभाग की राजहंस नारायण विलास नर्सरी में तैयार कागदी नींबू के पौधों की खासियत है कि यह 3 साल में फल देने लगता है और लगात

मध्यप्रदेश जमीन का सरकारी रेट कितना है ?

  मध्यप्रदेश जमीन का सरकारी रेट कितना है ? एमपी में जमीन का सरकारी कीमत पता करने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल या कंप्यूटर में कोई भी इंटरनेट वेब ब्राउज़र ओपन करें। इसके बाद गूगल सर्च बॉक्स में mpigr.gov.in टाइप करके सर्च करें। या हमने इस वेबसाइट का डायरेक्ट लिंक यहाँ दे रहे है। इससे आप सीधे वेब पोर्टल पर जा सकेंगे –  District Wise Market Valuation Guidelines जैसे ही वेब पोर्टल खुलेगा, स्क्रीन पर आपको mp के सभी जिलों का लिस्ट दिखाई देगा। यहाँ आपको जिस जिले का जमीन का सरकारी रेट चेक करना है उसे सेलेक्ट करें। जैसे अगर बैतूल जिले में देखना है तो लिस्ट में BETUL को सेलेक्ट करें। इसके बाद एक पीडीऍफ़ फाइल डाउनलोड होना शुरू हो जायेगा। डाउनलोड पूरा होने के बाद इस फाइल को ओपन करें। इसमें Guideline दिखाई देगा। इसमें उस जिले का अलग अलग प्रकार के जमीन जैसे – कृषि जमीन, आवासीय जमीन एवं व्यावसायिक जमीन का सरकारी कीमत दिखाई देगा। इसे आप चेक कर सकते है। इस तरह मध्य प्रदेश के सभी जिलों में जमीन का सरकारी रेट पता किया जा सकता है। इसके बाद आप उस जमीन पर लगने वाले स्टाम्प ड्यूटी एवं रजिस्ट्री

मेटलैक्सिल दवा का use

 मेटलैक्सिल दवा का use किसी बीज़ को उपचारित करने मे किया जाता है। Ex भिंडी, घिया यानी कदु को January महिना मे रोपा जाता है तो मेटलैक्सिल दवा का use करने पर सभी बीज़ अंकुरित हो जाता है। 

मध्यप्रदेश

  झुकही से kalhara- कैमोर- सभागंज - झुकेही - रीवा- पुंछी - निलकंठेश्वर- padhkuri  - जे बी खुर्ड ( बर्मन दलाल का गाव) - kharkhari ( पटेल दलाल का गाव) - अमूवारी गाव - विजरावगढ़ - हंसला - सिलगरी बाजार- पिपेरिय कला -- बरही Nanhwara ननहवारा vill.में जमीन देखा गया 4×4  एकड़। 7 लाख/ एकड़ -  अमूवारी मे भी देखा गया ४ एकड़- dithwara-डीठवारा - जे बी कलां से घूमना है फिर  punchi पूछी- फाटक से बाई साइड आना है - थाना amdraa  से लेफ्ट साइड आने पर रीवा के बाद jukhe - सभागंज दलाल- 1. पटेल, 2. Berman sabhaganj --हनुमाणा -मिर्जापुर - चुनार - मुगलसराय

दवाओं के सही इस्तेमाल से बढ़ा सकते हैं मछली का उत्पादन

 दवाओं के सही इस्तेमाल से बढ़ा सकते हैं मछली का उत्पादन तालाब में मछली के बीज डालने से पहले ऑक्सीटैब/ऑक्सीमैक्स के प्रयोग से मछली के बीज की मृत्युदर कम हो जाती है।

मछली के आम रोग कारण, लक्षण, तर्क कार्यवाही, ईलाज

  मछली के आम रोग कारण, लक्षण, तर्क कार्यवाही, ईलाज क्रमांक रोग और कारण लक्षण संक्रमण के कारण कार्यवाही ईलाज 1. अल्सर रोग सुडोमोनाज और एरोमोनास जीवाणुओं से होता है| रोग ग्रस्त मछली पर गुलाबी सफ़ेद खुले घाव जिन पर  प्राय सफ़ेद परत दिखती है जो कि कभी-कभी मधुरिका  व अन्य जीवाणुओं से दोबारा  प्रभावित होता है | पानी की अल्प  गुणवत्ता या पी०एच० का स्तर अत्याधिक होना| इन के कारण  छोटे-छोटे घाव भी रोग ग्रसित  हो जाते हैं प्राय: नई  आयात की  गई कोई कार्प और गोल्ड फिश पर भी असर होता  है|   पानी में मौजूद अमोनिया और नाईट्राइट  का निरीक्षण  करें | प्रदूषित जल के स्तर को कम करने के लिए पानी को ज्यादा मात्रा में बदलना चाहिए | मछली में  खुले घाव होने की  वजह से मछली जल्दी-जल्दी नमक की मात्रा छोड़ती है इसलिए  राँक साल्ट की मात्रा 1-3 ग्रा०/लीटर  डाली जानी  चाहिए | एंटी अल्सर उपचार का प्रयोग करें   अगर यह इलाज निष्फल रहता है तो मत्स्य चिकित्सक इससे शक्तिशाली एंटी बायोटिक दवाईओं  को प्रयोग करने की  सलाह देते हैं | 2. मछली में आँख का धुंधलापन नामक रोग खराब पानी, निम्न स्तर  का आहार, आँखों   के फलयूक,

Missed call से Bank account balance check करने के लिए आवश्यक चीजें।

  Missed call से Bank account balance check करने के लिए आवश्यक चीजें। Registered mobile number – बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर आवश्यक है। आप रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ही अकाउंट बैलेंस प्राप्त कर सकते हैं। कॉल करने (मिस्ड कॉल) करने और एसएमएस प्राप्त करने के लिए मोबाइल नंबर चालू होना चाहिए। मिस्ड कॉल और एसएमएस बैंकिंग का लाभ उठाने के लिए आपके नंबर पर मोबाइल बैंकिंग की सुविधा चालू होनी चाहिए। SR. No. BANK NAME MISSED CALL NUMBER 1 Axis Bank 18004195959 2 Andhra Bank 09223011300 3 Allahabad Bank 09224150150 4 Bank Of Baroda 09223011311 5 Bharatiya Mahila Bank 09212438888 6 Dhanlaxmi Bank 08067747700 7 IDBI Bank 18008431122 8 Kotak Mahindra Bank 18002740110 9 Syndicate Bank 09664552255 10 Punjab National Bank 18001802222 11 ICICI Bank 02230256767 12 HDFC Bank 18002703333 13 Bank Of India 09015135135 14 Canara Bank 09015483483 15 Central Bank Of India 09222250000 16 Karnataka Bank 18004251445 17 Indian Bank 09289592895 18 State Bank Of India 180011221

ग्रास कार्प मछली

  ग्रास कार्प आम जानकारी चारा नस्ल की देख रेख बीमारियां और रोकथाम आम जानकारी इसका शरीर बड़ा, सिर लगभग गोल और समतल, चाने बड़े, निचला जबड़ा छोटा और छोटी आंखे होती हैं। इसका सिलवर किनारों के साथ बाहर की ओर से रंग गहरा भूरा होता है और पेट का रंग सफेद होता है। गहरे किनारों के साथ स्केल बड़े आकार के होते हैं। यह नदी में रहने वाली मछली है और ठहरे हुए पानी से बहते हुए पानी में जाने की इच्छा रखती है। यह बड़ी टरबाइड नदियों और संबंधित बाढ़ की झीलों की मछली है। यह 0-40 डिगरी सेल्सियस तापमान को सहन कर सकती है। इस प्रजाति का जीवन काल लंबा होता है। भारत में यह मछली मई जून के महीनों में अंडे देने के लिए तैयार हो जाती है। यह मछली अपने शरीर के प्रति किलो भार के अनुसार 0.8-1.00 लाख अंडे देती है। यह नसल अपने भार के अनुसार भोजन का 40-70 प्रतिशत खा जाती है। लगभग 24000 ग्रास कार्प प्रति एकड़ में पाली जा सकती है। पानी में छोड़ते समय यदि मछली 13—15 सैं.मी. लंबी होती है तो पानी और अन्य स्थितियों के आधार पर इसका भार 8—10 महीनों में 0.5—1.0 किलो हो जाता है। तालाब से निकालते समय मछली का आकार तालाब में 1—1.5 किलो ह

महिलाओ के लिए गर्भनिरोधक उपाय – प्रेग्नेंट ना होने के उपाय

महिलाओ के लिए गर्भनिरोधक उपाय – प्रेग्नेंट ना होने के उपाय 1. गर्भनिरोधक गोलियां अनचाहे गर्भ से बचने के लिए बहुत सारी महिलाये गर्भनिरोधक गोली का  है। ये गोलियां खाना बहुत आसान है, लेकिन ये असर तभी करती हैं जब हर दिन इन्हें एक निश्चित समय पर नियमित रूप से लिया जाए। बाजार में कई तरह की गर्भ निरोधक दवाएं आती हैं, जिनमें से किसी में एस्ट्रोजन और प्रोजेस्टिन दोनों होते हैं, तो किसी में केवल प्रोजेस्टिन होता है। कई महिलाएं दोनों हार्मोन वाली दवा लेती हैं, जिसे कॉम्बिनेशन पिल कहा जाता है। 2. प्रजनन जागरूकता प्रक्रिया  ये प्रक्रिया आपको अपने पीरियड के चक्र से पता लगेगी की आपका ओवुलेशन कब है। ओवुलेशन मतलब ओवरी में से अंडे का बहार नीकलना और फॉलोपियन ट्यूब में आके रुकना। ओवुलेशन तब होता है जब महिला में अंडाशय अंडे को बहार निकालती है। ज्यादातर महिलाओ का मासिक धर्म चक्र (menstrual cycle) 28 दिनों का होता है। महिला का ओवुलेशन उनके पीरियड आने के 12 – 14 दिन पहले होता है। और उस दौरान अगर आप संबंध बनाते हो तो आपके प्रेगनेंसी रहने की ज्यादा संभावना रहती है। इस लिए आपको ओवुलेशन समय पे सावधानी रखनी पड़ेगी

पोल्ट्री फार्म business

  सिर्फ 50 हजार रुपये में शुरू करें ये बिजनेस, मंथली होगी 1 लाख की कमाई, सरकार से मिलेगी सब्सिडी कम खर्च में शुरू करें ये शानदार बिजनेस Business Idea: अगर आप छोटे पैमाने पर पोल्ट्री फार्म शुरू करना चाहते हैं तो कम से कम 50,000 रूपये से 1.5 लाख रुपये के बीच खर्च आएगा. अगर छोटे स्तर यानी 1500 मुर्गियों से लेयर फार्मिंग की शुरुआत करेंगे तो आप 50 हजार से 1 लाख रुपये प्रति महीना तक कमा सकते हैं. NEWS18HINDI LAST UPDATED: FEBRUARY 04, 2022, 08:01 IST नई दिल्ली. Business Idea: अगर आप बिज़नेस (How to Start Business) के लिए कृषि क्षेत्र में अपना नसीब आजमाना चाहते हैं, तो मौसम के भरोसे चलने वाली खेती के अलावा भी कई विकल्प हैं जो आपको मुनाफे की गारंटी देते हैं. इसी में से एक है मुर्गी पालन (Poultry Farming) का बिजनेस. अगर आप छोटे पैमाने पर पोल्ट्री फार्म शुरू करना चाहते हैं तो कम से कम 50,000 रूपये से 1.5 लाख रुपये के बीच खर्च आएगा. अगर छोटे स्तर यानी 1500 मुर्गियों से लेयर फार्मिंग की शुरुआत करेंगे तो आप 50 हजार से 1 लाख रुपये प्रति महीना तक कमा सकते हैं. सबसे पहले आती है पैसों की बातअगर आप छोटे

अनार की खेती

 माहू इस किस्म का रोग पौधों पर आक्रमण कर उन्हें हानि पहुँचाता है | यह कीट रोग पौधों के नाजुक अंगो पर आक्रमण कर उनका रस चूस लेता है | इस रोग से प्रभावित पौधों की पत्तियों का रंग काला पड़ जाता है, तथा कुछ समय पश्चात् ही पत्ती पूरी तरह से नष्ट होकर गिर जाती है | इसके साथ की पौधा विकास करना बंद कर देता है | अनार के पौधों को इस रोग से बचाने के लिए प्रोफेनोफॉस या डायमिथोएट की उचित मात्रा का छिड़काव किया जाता है | इसके अतिरिक्त यदि रोग का प्रकोप अधिक बढ़ जाता है, तो इमिडाक्लोप्रिड की उचित मात्रा का छिड़काव पौधों पर करे | अनार के फलो की तुड़ाई, पैदावार और कमाई (Pomegranate Fruit Harvesting yield and Benefits) अनार की उन्नत किस्में 120 से 130 दिन पश्चात् पैदावार देना आरम्भ कर देती है | जब इसके फलो का रंग ऊपर से पीलापन लिए हुए लाल रंग का हो जाये, उस दौरान इसके फलो की तुड़ाई कर ली जाती है | अनार के एक पेड़ से लगभग 15 से 20 KG की पैदावार प्राप्त हो जाती है | एक हेक्टेयर के खेत में तक़रीबन 600 से अधिक पेड़ो को लगाया जा सकता है | अनार के एक हेक्टेयर के खेत से 90 से 120 क्विंटल की पैदावार प्राप्त हो