Skip to main content

बैंक अकाउंट का बैलेंस कैसे पता करे USSD Code और Missed Call से

 

किसी भी बैंक अकाउंट का बैलेंस कैसे पता करे USSD Code और Missed Call से

किसी भी बैंक अकाउंट का बैलेंस कैसे चेक करे, अपने बैंक अकाउंट की जानकारी कैसे पता करे और अपने फोन पर बैंक खाते का बैलेंस पता करे आज आपको इन सभी सवालों का जबाव मिलने वाले हैं. जिस तरह जमाना बदल रहा है उसके साथ हमारी जिन्दगी का बेहद जरुरी काम यानी बैंक अकाउंट की सुविधाओं में भी बड़ा अंतर देखने मिल रहा है.

पहले जहाँ हमें अकाउंट चेक कराने के लिए बैंक जाना पड़ता था लेकिन अब हम घर बैठे अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते है. अगर आपको थोड़ी बहुत इन्टरनेट की जानकारी है तो आप अपने मोबाइल या लैपटॉप से भी अपने अकाउंट को घर बैठे कण्ट्रोल कर सकते है.

देश के सबसे बड़े बैंक SBI के साथ सभी बैंक ने अपने ग्राहकों को ज्यादा सुविधा देने के लिए बैंक अकाउंट का बैलेंस पता करने वाले टोल फ्री नंबर और USSD Code जारी कर दिए है. इनकी सहायता से आप घर बैठे अपने फ़ोन से किसी भी बैंक अकाउंट का बैलेंस पता कर सकते है.

इसके अलावा अगर आप कोई ऑनलाइन काम करते हैं तो बैंक ने इसके लिए अपनी वेबसाइट में यूजरनेम और पासवर्ड की सुविधा मौजूद कर दी है जिसकी सहायता से आप किसी को भी ऑनलाइन पेमेंट कर सकते है. इसके लिए आपको बैंक जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी. इस सुविधा को नेट बैंकिंग कहा जाता है जिसे लगभग सभी बड़ी बैंकों ने उपलब्ध करा दिए है.

किसी भी बैंक अकाउंट का बैलेंस कैसे पता करें इन USSD Codes के जरिये

किसी भी बैंक अकाउंट का बैलेंस पता करना बेहद आसान है अगर आप टोल फ्री नंबर इस्तेमाल करते है तो आपको थोड़ी बहुत दिक्कत हो सकती है लेकिन अगर आप USSD Code कोड यूज़ करते है तो आप बहुत आसानी से अपने बैंक अकाउंट की जानकारी प्राप्त कर सकते है.

इसमें आपको *# के साथ कुछ नंबर डायल करने होंगे ये बिलकुल बैसा ही है जैसे आप अपने मोबाइल का बैलेंस पता करते है. इन्हें नंबर को यूज़ करने के लिए आपके पास बैंक अकाउंट रजिस्टर्ड नंबर होना चाहिए. बैंक में रजिस्टर्ड नंबर से ही आप इन USSD Codes को यूज़ कर सकते हैं.

सबसे पहले ये जान लेते है की हम USSD Code (यूएसएसडी कोड्स) बैंक अकाउंट की कौन कौन सी जानकारी प्राप्त कर सकते है.


यहाँ आप लगभग सभी जानकारी पा सकते है जिनकी जरुरत आपको पड़ती है तो अब SBI बैंक सहित सबके USSD Code जान लेते है जिनकी जरुरत आपको पड़ेगी.

बैंक अकाउंट से बैलेंस पता करने के लिए सभी बैंक के USSD Code (यूएसएसडी कोड्स)

*99*41# – State Bank of India (SBI).

*99*42# – Punjab National Bank.

*99*43# – HDFC Bank.

*99*44# – ICICI Bank.

*99*45# – AXIS Bank.

*99*46# – Canara Bank.

*99*47# – Bank Of India.

*99*48# – Bank of Baroda.

*99*49# – IDBI Bank.

*99*50# – Union Bank of India.

*99*51# – Central Bank of India.

*99*52# – India Overseas Bank.

*99*53# – Oriental Bank of Commerce.

*99*54# – Allahabad Bank.

*99*55# – Syndicate Bank.

*99*56# – UCO Bank.

*99*57# – Corporation Bank.

*99*58# – Indian Bank.

*99*59# – Andhra Bank.

*99*60# – State Bank Of Hyderabad.

*99*61# – Bank of Maharashtra.

*99*62# – State Bank of Patiala.

*99*63# – United Bank of India.

*99*64# – Vijaya Bank.

*99*65# – Dena Bank.

*99*66# – Yes Bank.

*99*67# – State Bank of Travancore.

*99*68# – Kotak Mahindra Bank.

*99*69# – IndusInd Bank.

*99*70# – State Bank of Bikaner and Jaipur.

*99*71# – Punjab and Sind Bank.

*99*72# – Federal Bank.

*99*73# – State Bank of Mysore.

*99*74# – South Indian Bank.

*99*75# – Karur Vysya Bank.

*99*76# – Karnataka Bank.

*99*77# – Tamilnad Mercantile Bank.

*99*78# – DCB Bank.

*99*79# – Ratnakar Bank.

*99*80# – Nainital Bank.

*99*81# – Janata Sahakari Bank.

*99*82# – Mehsana Urban Co-Operative Bank.

*99*83# – NKGSB Bank.

*99*84# – Saraswat Bank.

*99*85# – Apna Sahakari Bank.

*99*86# – Bhartiya Mahila Bank.

*99*87# – Abhyudaya Co-Operative Bank.

*99*88# – Punjab & Maharashtra Co-operative Bank.

*99*89# – Hasti Co-Operative Bank.

*99*90# – Gujarat State Co-Operative Bank.

*99*91# – Kalupur Commercial Co-Operative Bank.

बैंक बैलेंस चेक करने वाला मिस्ड कॉल नंबर

State Bank of India (SBI) – 09223766666

Punjab National Bank – 1800 180 2223 and 01202303090

HDFC Bank – 1800 270 3333

Bank of India (BOI) – 09015135135

UCO Bank – 1800 274 0123 Or 09278792787

Union Bank of India (UBI) – 09223008586

Bank of Baroda (BoB) – 8468001111

ICICI Bank Account Balance – 9594612612

Canara Bank Account Balance Check – 09015483483

Andhra Bank Balance Enquiry Number – 09223011300

Kotak Mahinda Bank – 18002740110

ध्यान दे SBI बैंक में मिस कॉल सर्विस का फायदा लेने के लिए आपको पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा जबकि दूसरे किसी अन्य बैंक जैसे PNB, HDFC, BOB आदि में आपको रजिस्ट्रेशन करने की जरुरत नहीं पड़ती है। यदि आप भी SBI के ग्राहक है तो आपको अपने बैंक में रजिस्टर नंबर से REG<SPACE>Account Number लिखकर 09223488888 पर SMS भेज देना है। इससे बाद आप कभी भी 09223766666 पर मिस कॉल करके अपना बैंक बैलेंस जान सकते हैं।

Comments

Popular posts from this blog

सूक्ष्म व्यायाम, स्थूल व्यायाम

  सूक्ष्म व्यायाम                 उच्चारण स्थल तथा विशुद्व चक्र की शुद्वी   (ज्ीतवंज ंदक अवपबम)-- सामने देखते हुए श्वास प्रश्वास करना है। प्रार्थना - बुद्वी तथा घृति शक्ति विकासक क्रिया (उपदक ंदक ूपसस चवूमत कमअमसवचउमदज) - शिखामंडल में देखते हुए श्वास प्रश्वास की क्रिया करना है। स्मरण शक्ति विकासक (उमउवतल कमअमसवचउमदज) - डेढ़ गज की दुरी पर देखते हुए श्वास प्रश्वास की क्रिया करें। मेघा शक्ति विकासक(प्दजमससमबज कमअमसवचउमदज) - ठुढ़ीे कंठ कुप से लगाकर ग्रीवा के पीछे गढ़ीले स्थान पर ध्यान रखकर श्वास प्रश्वास करें। नेत्र शक्ति विकासक (मलम ेपहीज) - दोनों नेत्रें से भ्रूमध्य उपर आशमान की तरफ देखें। कपोल शक्ति विकासक(बीमबा तमरनअमदंजपवद) -   मुख को कौए की चोंच की भाती बनाकर वेग से श्वास अंदर खीचें। ठुढ़ी को कंठ-कुप से लगाकर नेत्र बंद करके कुंभक करें। कर्ण शक्ति विकासक (भ्मंतपदह चवूमत कमअमसवचउमदज) - इसमें नेत्र , कान , नाक , मुख बंद करते हुए पुनः मुख को कौए की चोंच के समान बनाकर वायु खींचकर गाल फुलाकर कुंभक करें।                 ग्रीवा शक्ति विकासक (छमबा ेजतमदहजी मगमतबपेम) -- ( प) झट

स्वरोदय ज्ञान

  स्वरोदय ज्ञान   श्वास लेन और छोड़ने को स्वरोदय ज्ञान कहते हैं। सम्पूर्ण योग शास्त्र , पुराण , वेद आदि सब स्वरोदय ज्ञान के अन्तर्गत आते हैं। ये स्वरोदय शास्त्र सम्पूर्ण शास्त्रें में श्रेष्ठ हैं और आत्मरूपी घट को प्रकाशित दीपक की ज्योति के समान है। शरीर पांच तत्वों से बना है और पांच तत्व ही सूक्ष्म रूप से विद्यमान है। शरीर में ही स्वरों की उत्पति होती है जिसके ज्ञान से भूत , भविष्य , वर्तमान तीनों कालों का ज्ञान होता है। इस ज्ञान को जान लेने के बाद ऐसी अनेकानेक सिद्वियां आ जाती है साधक इसकी सहायता से अपने शरीर (आत्मा) को स्वास्थ्य एवं शसक्त बना सकता है। स्वरोदय दो शब्दों   के मेल से बना है। स्वर $ उदय = स्वरोदय। स्वर शब्द का अर्थ है निः श्वास एवं प्रश्वास अर्थात् श्वास लेना और छोड़ना। और उदय शब्द का तात्पर्य   है कि इस समय कौन सा स्वर चल रहा है और ज्ञान शब्द का अर्थ है जानकारी से है कि किस समय किस स्वर से शुभ एवं अशुभ कार्य किए जाए। जो फलीभुत हो। अर्थात् हम कह सकते हैं कि स्वरोदय ज्ञान वह विज्ञान है जिसे जानकर साधक अपनी शुभ और अशुभ कार्य करने में सफल होता है। देव यानि काया रूप

प्राणायाम

  प्राणायाम प्राणायाम क्या है ? प्राणयाम अर्थात प्राण की स्वभाविक गति विशेष रुप से नियमित करना । --पतंजली प्राणायाम से लाभ -- चित शुद्व होता है एवं एकाग्रता आती है। स्मरण शक्ति एवं धाारणा शक्ति में वृद्वि होती है। मानसिक कार्य करने वाले , आत्मोनति के इच्छुक और विद्याथियों के लिए प्राणायाम अति उत्तम है। चर्म रोग , रक्त शुद्व होता है। कंठ से संबंधित रोग - ग्वाइटर , कंठमाला , टांसिल आदि दुर होते है। कफ , धातु संबंधि रोग , गठिया , क्षय , तपेदिक , खांसी , ज्वर प्लीह , क्ष्उच्च रक्त चाप , हृदय रोग - कुंभक नहीं   द्व , एसीडिटी , अल्सर , मस्तिष्क विकृति , वात , पित , कफ , नासिका एवं वक्ष स्थल से संबंधित रोग , मानसिक तनाव दुर होता है। शरीर शुद्वी के लिए जिस प्रकार स्नान की आवश्यकता है उतनी ही मन शुद्वी के लिए प्राणायाम की आवश्यकता है। 1-             नाड़ीशेधन प्राणायाम या अनुलोम विलोम 2-             सुर्यभेदी प्राणायाम 3-             उज्जायी प्राणायाम 4-             सीत्कारी प्राणायाम 5-             शीतली प्राणायाम 6-             भस्त्रिका प्राणायाम 7-             भ्रामरी प्र