गाड़ी में छोटी खराबी आए तो हर बार मैकेनिक के पास जाना ज़रूरी नहीं। ये 5 ट्रिक सीख लोगे तो 70% छोटी दिक्कतें घर पर ही ठीक कर दोगे। 1. कार क्रैंक तो होती है लेकिन स्टार्ट नहीं होती? की को ON करो, 3 सेकंड रुक जाओ। फिर OFF, फिर ON। इसे 3–4 बार करो। इससे फ्यूल पंप का प्रेशर बन जाता है और कार स्टार्ट हो जाती है। 2. कार झटके मार रही है? बोनट खोलो और स्पार्क प्लग वायर को हाथ से दबाकर टाइट कर दो। गड्ढे में लगने से वायर ढीला होकर मिसफायर करता है। 3. स्टेयरिंग भारी लग रहा है? बोनट खोलकर पावर स्टेयरिंग ऑयल टैंक देखो। ऑयल कम है तो टॉप-अप कर दो। स्टेयरिंग तुरंत हल्का हो जाएगा। 4. कार का AC हवा कम फेंक रहा है? ग्लव बॉक्स के पीछे केबिन फ़िल्टर होता है। निकालकर 2–3 बार झाड़ दो। ज्यादातर धूल ही ब्लॉकेज का कारण होती है। 5. इंजन की आवाज भारी लगे तो? एयर फ़िल्टर खोलो। थ्रॉटल बॉडी स्प्रे हल्का छिड़ककर साफ कर दो। इंजन की आवा...
यह फीचर आपकी कार की ब्रेक लाइफ 30–40% बढ़ा देता है, और गाड़ी को नया जैसा स्मूथ बना देता है— लेकिन ज्यादातर लोगों को पता ही नहीं कि यह फीचर पहले से उनकी कार में मौजूद है! आपकी कार का इंजन और गियरबॉक्स मिलकर एक काम करते हैं: 👉 जैसे ही आप एक्सेलरेटर छोड़ते हैं, कार खुद-ब-खुद धीमी होने लगती है बिना ब्रेक दबाए। इसे कहते हैं Engine Braking / Coasting Assist। यह आपकी कार में छुपा हुआ सेफ्टी फ़ीचर है। ⭐ यह आपकी कैसे मदद करता है? 1️⃣ ब्रेक 40% तक ज्यादा चलते हैं क्योंकि गाड़ी अपने-आप धीरे हो जाती है,आप ब्रेक कम इस्तेमाल करते हो →ब्रेक पैड की लाइफ बढ़ जाती है। 2️⃣ उतार में कार काबू में रहती है बिना ब्रेक गरम हुए,गाड़ी आराम से स्लो होती है →ओवरस्पीड नहीं होने देती। 3️⃣ इंजन पर बोझ कम जब आप एक्सेलरेटर छोड़ते हो, इंजन “zero load mode” में चला जाता है → फ्यूल बचता है → माइलेज बढ़ता है। 4️⃣ रात, बारिश या फिसलन में कार ज्यादा कंट्रोल में स्लो ब्रेकिंग = स्किड होने के चांस बहुत कम। ⭐ इसे सही तरह से कैसे एक्टिवेट करें? यह अपनी-आप एक्टिव हो जाता है लेकिन 3 चीज़ों से इसका असर 2× हो जाता है: ✓ 1. उता...