डायबिटीज एक मेटाबॉलिक डिजीज है जिसके लिए खराब डाइट, बिगड़ता लाइफस्टाइल और तनाव जिम्मेदार है। इस बीमारी को अगर कंट्रोल नहीं किया जाए तो दिल के रोगों, किडनी और लंग्स को नुकसान पहुंच सकता है। डायबिटीज दो तरह की होती है एक टाइप-1 डायबिटीज दूसरी टाइप-2 डायबिटीज। टाइप-1 डायबिटीज जेनेटिक होती है जो बचपन में ही बच्चे को होती है जबकि टाइप-2 डायबिटीज लाइफस्टाइल और खानपान की खराबी से होने वाला डिजीज है। दोनों तरह की डायबिटीज को हर उम्र में कंट्रोल करना जरूरी है। डायबिटीज का स्तर हर उम्र में मेटाबॉलिज्म, शारीरिक गतिविधि और हेल्थ इश्यू के कारण अलग-अलग होता है। खाना खाने के बाद कितना बढ़ जाता है ब्लड शुगर लेवल? Normal Blood Suga Levels: डायबिटीज एक ऐसी समस्या है जो आज के समय में तेजी से फैल रही है. यह बुजुर्गों से लेकर जवान लोगों और बच्चों तक में हो रही है. आज डायबिटीज (Diabetes) का प्रमुख कारण हमारा खानपान और लाइफस्टाइल। हालांकि इसके सही समय पर पहचान और कंट्रोल से कई बड़े खतरों को रोका जा सकता है. डायबिटीज में हमें अपने ब्लड श...