पॉपुलर की लकड़ी की मांग देश-विदेश में है. पॉपुलर की खेती से जुड़ी कुछ खास बातेंः
- पॉपुलर की खेती के लिए उपजाऊ मिट्टी चाहिए. मिट्टी में कार्बनिक तत्वों की मात्रा ज़्यादा होनी चाहिए.। पॉपुलर के पौधों को 6.5 से 7.5 पीएच वाली मिट्टी में लगाना चाहिए.। पॉपुलर के पौधों को 5-5 मीटर की दूरी पर लगाना चाहिए.। पॉपुलर के पौधों को जनवरी से फ़रवरी के बीच रोपा जाना चाहिए. । रोपाई से पहले नए पौधों को कीटों और बीमारियों से बचाने के लिए फ़ंगसनाशी से उपचार करना चाहिए. । पॉपुलर के पौधों को मौसम के मुताबिक सामान्य सिंचाई की ज़रूरत होती है.।
- पॉपुलर के पेड़ों के बीच गन्ने, हल्दी, आलू, धनिया, टमाटर आदि को भी उगाया जा सकता है.। पॉपुलर की लकड़ी से वुडन का सजावटी सामान, माचिस की तीलियां, क्रिकेट बल्ला, विकेट, कैरमबोर्ड और गोटियां, दियासलाई आदि सामान बनता है।
Comments
Post a Comment