गोल गप्पे का पानी घर पर कैसे बनाये।।। अक्सर हम देखते है की मार्किट से मिलने वाले गोलगप्पे वगेरा खाने से बच्चे बीमार पढ़ जाते है तो अब आप अपने घर पर ही गोलगप्पे का पांच तरह का पानी बना सकते है।। 🍒 *पांच तरह के गोल गप्पे का पानी बनाइये घर पर*🌾 तीखा खट्टा गोल गप्पे का पानी सामग्री खटाई का पेस्ट – 4 छोटा चम्मच धनिया मसाला पेस्ट – 3 – 4 छोटा चम्मच काला नमक – 1 छोटीा चम्मच या स्वादानुसार नमक – आधा छोटा चम्मच या स्वादानुसार भूना जीरा पाउडर – 1 छोटा चम्मच ऐसे बनाएं तीखा खट्टा पानी विधी – स्पाइसी (तीखा) खट्टा पानी बनाने के लिए एक बड़ा प्याले में आम की खटाई का पेस्ट और हरा धनिया मसाला पेस्ट डाल दें. – अब इसमें 1 लीटर पानी डालकर मिला लें. फिर इसमें काला नमक, सादा सफेद नमक और भूना जीरा पाउडर डालकर सारे मसालों को अच्छी तरह मिक्स कर लें. – स्वादिष्ट स्पाइसी खट्टा पानी बनकर तैयार है. खट्टा-मिट्ठा गोल गप्पे का पानी सामग्री आम की खटाई का पेस्ट – 4 छोटा चम्मच धनिया मसाला पेस्ट – 2 -3 छोटा चम्मच भूना जीरा पाउडर – 1 छोटा चम्मच काला नमक – 1 छोटा चम्मच या स्वादानुसार नमक – आधा छोटा चम्मच या स्व...