Medical Tests Before Marriage: शादी से पहले दोनों पार्टनर को अपना जेनेटिक टेस्ट (Genetic Test) जरूर कराना चाहिए.
Medical Tests Before Marriage: शादी से पहले दोनों पार्टनर को अपना जेनेटिक टेस्ट (Genetic Test) जरूर कराना चाहिए. Medical Tests Before Marriage: भारतीय लोग शादी (Wedding) करने से पहले कई तरह के रीति-रिवाज और परम्पराओं को मानते हैं, जिनमें कुंडली (Kundali) मिलना और गुण मिलना सबसे ज्यादा जरूरी है. वहीं कुंडली न मिलने पर अच्छा रिश्ता भी टूट जाता है. ऐसा देखा जाता है कि अधिकतर लोगों के कुंडली मिलने के बाद भी रिश्तों में दरार आ जाती है. अब शादी के लिए कुंडली मिलाना जरूरी है या नहीं ये तो लोगों की मानसिकता पर निर्भर करता है लेकिन शादी करने वाले युवक-युवती का शारीरिक रूप से फिट रहना बहुत ही जरूरी होता है ताकि शादी के बाद किसी तरह की कोई परेशानी न आए. ऐसे में दूल्हा-दुल्हन को शादी से पहले कुछ मेडिकल टेस्ट (Medical Test) करा लेने चाहिए. इन टेस्ट को करवाने में हिचकिचाए नहीं. आइए जानते हैं कौन से हैं ये मेडिकल टेस्ट और इन्हें करना जरूरी क्यों है. एचआईवी टेस्ट (HIV Test) यदि युवक या युवती में से किसी एक को भी एचआईवी संक्रमण हुआ तो दूसरे की जिंदगी पूरी तरह से खराब हो सकती है. इसलिए...