Skip to main content

Posts

Showing posts from May, 2021

यदि सर्दी, खांसी, जुकाम, बुखार, साँस लेने में तकलीफ, जोड़ों में दर्द, अत्यधिक थकावट, मांसपेशियों में अकड़न इत्यादि लक्षण आते हैं, #निम्नलिखित_बातों

  यदि सर्दी, खांसी, जुकाम, बुखार, साँस लेने में तकलीफ, जोड़ों में दर्द, अत्यधिक थकावट, मांसपेशियों में अकड़न इत्यादि लक्षण आते हैं, #निम्नलिखित_बातों का पालन शुरु कर दें। 1- खुद को आइसोलेट कर लें। 2- तरल पदार्थ जैसे सूप, जूस, काढ़ा, चाय, काफी, गुनगुना पानी, गर्म दूध आदि कम से कम 4 लीटर लेने का प्रयास करें। 3- पूर्ण रूप से आराम करें और अच्छी नींद लें। 4- अपने आप को फिल्म, शार्ट फिल्म, किताब, गाना, कहानी, कविता, क्रिकेट आदि के माध्यम से व्यस्त रखें। दोस्तों से बातें करें। 5- स्नान भी गुनगुने पानी से ही करें। 6- सुबह शाम भाप की सांस लें और नमक पानी गुनगुना करके गलारा करें। 7- ठन्डे वस्तुओं से परहेज़ करें। 8- पल्स आक्सीमीटर से आक्सीजन नापते रहें 94-92 के नीचे सैचुरेसन आने पर तुरंत हेल्पलाईन पर फोन करें। 9- आक्सीमीटर न मिल पाने के स्थिति में अपने सांस को 14-18 सेकेंड के लिये रोक कर अपने को चेक करें। 10- नकारात्मक बातों और घटनाओ से दूर रहें। मेडिकल स्टोर पर सम्पर्क करके निम्नलिखित दवाओ को शुरु कर दें। 1- पैरासिटामोल 650mg सुबह दोपहर रात 2- एज़िथ्रोमाइसिन 500mg रोज़ दिन में एक बार 3- डाक्सी 100 m