Google ने आपके चारों ओर लगा रखा है मज़बूत पहरा, जानें कैसे बच सकते हैं गूगल की नज़रों से द्वारा Digit Hindi | पब्लिश किया गया 16 Apr 2021 क्या आप जानते हैं कि Google आपको हर हरकत पर अपनी पैनी नजर रख रहा है आप कहा जा रहा हैं, क्या कर रहे हैं Google को इस बारे में सब पता है अगर आप Google की इस पैनी नजर से बचना चाहते हैं तो आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को अपनाना होगा गूगल आपकी हर हरकत पर रखता है अपनी नजर, कैसे बचें गूगल के इस पहरे से Work From Anywhere Deals Get Digital Cash Card, Headset, Earbuds, WFH Kit, Speaker & more Click here to know more Advertisements क्या अप जानते है कि सर्च इंजन गूगल आपकी हर हरकत पर अपनी पैनी नजर बनाये रखता है. आप कहीं भी जाते हैं, कुछ भी खाते हैं, कुछ भी करते हैं... आदि के बारे में गूगल भली भाँती अवगत है। हालाँकि इस बारे में शायद आपको पता हो या न हो। अगर अगर आप चाहते है कि कोई आपको ऐसे ही ऑनलाइन फॉलो करता रहे और आपके बारे में सभी जानकारी को इकट्ठा करता रहे तो आप जैसे हैं सही हैं, क्योंकि आप ऐसा चाहते हैं, लेकिन अ...