Skip to main content

Posts

Showing posts from 2021

बकरी पालन

      पशुपालन बकरी पालन में लागत से लेकर मुनाफा तक की सम्पूर्ण जानकारी Goats Farming किसान खेती के साथ पशुपालन और उसका उपयोग प्राचीन काल से ही करते आ रहे है. पशुओं की उपयोगिता इसलिए भी महत्वपूर्ण है. क्योंकि, कृषि से जुड़े कई प्रमुख कार्यों में इनका इस्तेमाल किया जाता रहा है. इनके गोबर से बनी जैविक खाद, कृषि उपज को बढ़ावा देती है.  इन पशुओं का प्रमुख स्रोत दूध, खाना तो है ही इसके साथ यह किसानों के लिए आय का प्रमुख साधन भी है. ऐसे में मौजूदा वक्त में कुछ किसान कृषि में ज्यादा लाभ न मिल पाने के वजह से पशुपालन की ओर अपना झुकाव दिखा रहे है.अगर आप भी पशुपालन करने के बारे में सोच रहें हैं, तो बकरी पालन (Goat rearing ) की शुरुआत कर सकते हैं. बकरी पालन में सबसे बड़ा फायदा यह है की इसके लिए बाजार स्थानीय स्तर पर उपलब्ध हो जाता है. जिससे बाजार की कोई समस्या नहीं रहती है . ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब की गाय के नाम से मशहूर बकरी हमेशा से ही आजीविका के सुरक्षित स्रोत के रूप में पहचानी जाती रही है. बकरी छोटा जानवर होने के कारण इसके रख-रखाव में लागत भी कम होता है. सूखा पड़ने के दौरान भी इसके खाने का इंतज़

Email और Gmail का मतलब क्या होता है?

  Email का मतलब क्या होता है? ईमेल (Email) का मतलब होता है- स्टैंड फॉर इलेक्ट्रॉनिक मेल (Stand for Electronic Mail) . यानी की वो मैसेज जो किसी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के माध्यम से भेजे जाते हैं. उसी को ईमेल कहते हैं। उदाहरण के तौर पर समझें, तो ये एक एड्रेस होता है, जैसे- ABC123. ये वहीं एड्रेस होता है, जिसका इस्तेमाल हम सूचना को भेजने के लिए करते हैं। Gmail का मतलब क्या होता है? ईमेल से अलग अगर जीमेल को समझा जाए, तो Gmail ईमेल के मैसेज को भेजने का काम करता है। जैसे हम अपने ईमेल एड्रेस के बाद @gmail.com लगाते हैं। जिसका मतलब हुआ कि उस मैसेज को भेजने का काम गूगत द्वारा किया जा रहा है। हालांकि, जिस भी माध्यम से हम सूचना/मैसेज को भेजते हैं, हमको उसका पता भी साथ में जोड़ना होता है। सीधा समझा जाए, तो जीमेल हमारे मैसेज को भेजने का काम करता है. जबति ईमेल हमारा पता होता है।

पावर कैप्सूल

  यह आइटम: बॉडी पावर कैप्सूल - केसर, शिलाजीत और लौह भसम 50 कैप्सूल से भरपूर ₹349.00 (₹6.98/count) स्टॉक में है. ... Himalaya Himcolin जेल, 30g. ₹136.00 (₹453.33/100 g) स्टॉक में है. ... Dabur Shilajit Double Gold 20 कैप्सूल आंतरिक बल और पुनर्यूवीकरण के लिए ₹575.00 (₹28.75/count) K3 पावर प्लस कैप्सूल - 60 कैप्सूल {1 बोतल K3 पावर प्लस 50ML ड्रॉप फ्री} प्राप्त करें M.R.P.: ₹735.00 मूल्य : ₹726.00 (₹12.10 / count) आपकी बचत:​ ₹9.00 (१%) सभी टैक्स सहित

Medical Tests Before Marriage: शादी से पहले दोनों पार्टनर को अपना जेनेटिक टेस्ट (Genetic Test) जरूर कराना चाहिए.

  Medical Tests Before Marriage: शादी से पहले दोनों पार्टनर को अपना जेनेटिक टेस्ट (Genetic Test) जरूर कराना चाहिए. Medical Tests Before Marriage:  भारतीय लोग शादी (Wedding) करने से पहले कई तरह के रीति-रिवाज और परम्पराओं को मानते हैं, जिनमें कुंडली (Kundali) मिलना और गुण मिलना सबसे ज्यादा जरूरी है. वहीं कुंडली न मिलने पर अच्छा रिश्ता भी टूट जाता है. ऐसा देखा जाता है कि अधिकतर लोगों के कुंडली मिलने के बाद भी रिश्तों में दरार आ जाती है. अब शादी के लिए कुंडली मिलाना जरूरी है या नहीं ये तो लोगों की मानसिकता पर निर्भर करता है लेकिन शादी करने वाले युवक-युवती का शारीरिक रूप से फिट रहना बहुत ही जरूरी होता है ताकि शादी के बाद किसी तरह की कोई परेशानी न आए. ऐसे में दूल्हा-दुल्हन को शादी से पहले कुछ मेडिकल टेस्ट (Medical Test) करा लेने चाहिए. इन टेस्ट को करवाने में हिचकिचाए नहीं. आइए जानते हैं कौन से हैं ये मेडिकल टेस्ट और इन्हें करना जरूरी क्यों है. एचआईवी टेस्ट (HIV Test) यदि युवक या युवती में से किसी एक को भी एचआईवी संक्रमण हुआ तो दूसरे की जिंदगी पूरी तरह से खराब हो सकती है. इसलिए शादी से

मेडिसन प्लांट (Medicinal Plant) की खेती

  सिर्फ एक एकड़ की खेती में होगी 6 लाख रुपये की करें कमाई, सरकार भी करेगी मदद मेडिसन प्लांट (Medicinal Plant) की खेती आज हम आपको ऐसे मेडिसन प्लांट (Medicinal Plant) की खेती के बारे में बताएंगे, जिससे आप करीब 5 गुना तक मुनाफा कमा (How to start small level business) सकते हैं. नई दिल्ली:  अगर आपको भी खेती में रूचि है और कम जगह में कोई खेती (Earn money with farming) करना चाहते हैं तो आज हम आपको ऐसे मेडिसन प्लांट (Medicinal Plant) की खेती के बारे में बताएंगे, जिससे आप करीब 5 गुना तक मुनाफा कमा (How to start small level business) सकते हैं. खास बात यह है कि इसके लिए आपको बहुत ज्यादा जगह की भी जरूरत नहीं होगी. इसे आप कॉन्ट्रैक्ट पर भी ले सकते हैं. आज हम आपको एक ऐसे कारोबार (Business Idea) के बारे में बता रहे हैं जिससे हर महीने मोटा मुनाफा कमा (Earn money) सकते हैं. आपको बता दें स्टीविया (stevia) की मांग तेजी से बढ़ रही है. इसको चीनी की विकल्प के रूप में इस्तेमाल किया जाने लगा है. देश-दुनिया में जिस तरह डायबिटीज के मरीजों की संख्या बढ़ी है, उसमें stevia की मांग तेजी से बढ़ रही है. कैसा होता है पौ

यदि सर्दी, खांसी, जुकाम, बुखार, साँस लेने में तकलीफ, जोड़ों में दर्द, अत्यधिक थकावट, मांसपेशियों में अकड़न इत्यादि लक्षण आते हैं, #निम्नलिखित_बातों

  यदि सर्दी, खांसी, जुकाम, बुखार, साँस लेने में तकलीफ, जोड़ों में दर्द, अत्यधिक थकावट, मांसपेशियों में अकड़न इत्यादि लक्षण आते हैं, #निम्नलिखित_बातों का पालन शुरु कर दें। 1- खुद को आइसोलेट कर लें। 2- तरल पदार्थ जैसे सूप, जूस, काढ़ा, चाय, काफी, गुनगुना पानी, गर्म दूध आदि कम से कम 4 लीटर लेने का प्रयास करें। 3- पूर्ण रूप से आराम करें और अच्छी नींद लें। 4- अपने आप को फिल्म, शार्ट फिल्म, किताब, गाना, कहानी, कविता, क्रिकेट आदि के माध्यम से व्यस्त रखें। दोस्तों से बातें करें। 5- स्नान भी गुनगुने पानी से ही करें। 6- सुबह शाम भाप की सांस लें और नमक पानी गुनगुना करके गलारा करें। 7- ठन्डे वस्तुओं से परहेज़ करें। 8- पल्स आक्सीमीटर से आक्सीजन नापते रहें 94-92 के नीचे सैचुरेसन आने पर तुरंत हेल्पलाईन पर फोन करें। 9- आक्सीमीटर न मिल पाने के स्थिति में अपने सांस को 14-18 सेकेंड के लिये रोक कर अपने को चेक करें। 10- नकारात्मक बातों और घटनाओ से दूर रहें। मेडिकल स्टोर पर सम्पर्क करके निम्नलिखित दवाओ को शुरु कर दें। 1- पैरासिटामोल 650mg सुबह दोपहर रात 2- एज़िथ्रोमाइसिन 500mg रोज़ दिन में एक बार 3- डाक्सी 100 m

Google ने आपके चारों ओर लगा रखा है मज़बूत पहरा, जानें कैसे बच सकते हैं गूगल की नज़रों से

  Google ने आपके चारों ओर लगा रखा है मज़बूत पहरा, जानें कैसे बच सकते हैं गूगल की नज़रों से द्वारा  Digit Hindi  | पब्लिश किया गया 16 Apr 2021 क्या आप जानते हैं कि Google आपको हर हरकत पर अपनी पैनी नजर रख रहा है आप कहा जा रहा हैं, क्या कर रहे हैं Google को इस बारे में सब पता है अगर आप Google की इस पैनी नजर से बचना चाहते हैं तो आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को अपनाना होगा गूगल आपकी हर हरकत पर रखता है अपनी नजर, कैसे बचें गूगल के इस पहरे से Work From Anywhere Deals   Get Digital Cash Card, Headset, Earbuds, WFH Kit, Speaker & more   Click here to know more Advertisements क्या अप जानते है कि सर्च इंजन गूगल आपकी हर हरकत पर अपनी पैनी नजर बनाये रखता है. आप कहीं भी जाते हैं, कुछ भी खाते हैं, कुछ भी करते हैं... आदि के बारे में गूगल भली भाँती अवगत है। हालाँकि इस बारे में शायद आपको पता हो या न हो। अगर अगर आप चाहते है कि कोई आपको ऐसे ही ऑनलाइन फॉलो करता रहे और आपके बारे में सभी जानकारी को इकट्ठा करता रहे तो आप जैसे हैं सही हैं, क्योंकि आप ऐसा चाहते हैं, लेकिन अगर आप ऐसा नहीं चाहते हैं तो आ